VIDEO – मनरेगा में भ्रष्टाचार : अमेरीकापा के ग्रामीणों ने जांच की मांग को लेकर कलेक्टोरेट के सामने किया प्रदर्शन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. मनरेगा के तहत काम होना दर्शाकर फर्जी मस्टररोल के माध्यम से सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक अधिकारी ने लाखों रूपये का भ्रष्टाचार किया है। रोजगार गारंटी के नाम पर लाखों रूपये बहाये जा रहे है लेकिन जांच नहीं की जा रही है जिसके चलते पंचायत के प्रतिनिधि मालामाल हो रहे हैं। गांव के ग्रामीणों को काम न देकर अन्य गांव के ग्रामीणों का मस्टररोल में नाम चढ़ाकर शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा जांच नहीं कराई जा रही है जिसके चलते भ्रष्टाचार में लिप्त पंचायत प्रतिनिधियों का हौसला बुलंद हो रहा है। बिल्हा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमेरीकापा (ताला)में भी फर्जी मस्टररोल बनाकर सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक अधिकारी ने लाखों रूपये का भ्रष्टाचार किया है। यहां के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की थी इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई। आज फिर से ग्रामीण और आमआदमी पार्टी के नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम पंचायत अमेरीकापा के ग्रामीणों ने बताया कि नाला का जीर्णाेधार कराने के नाम पर फर्जी मस्टरोल बनाकर भुगतान कर लिया गया है। जबकि नाला में किसी भी प्रकार अतिरिक्त निर्माण नहीं किया गया है। इसी तरह गोठान निर्माण के नाम पर भी 18 से 20 लाख रूपये का बंदरबांट सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक अधिकारी द्वारा की गई है। इन मामलों की शिकायत एक माह पूर्व भी किया गया था किंतु मनरेगा के तहत हुए भ्रष्टाचार के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
आज फिर से उप सरपंच और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर त्वरित कार्यवाहीं की मांग की है। ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अमेरीकापा में 42 से 43 लाख रूपये का फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है। महिला उपसरपंच ने बताया कि ग्राम सभा की बैठक बुलाकर पंचायत कार्यालय में ताला जड़कर सरपंच व सचिव भाग निकले। वे उल्टे धमकी दे रहे है कि जाओं जहां शिकायत करना कर लो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। प्रशासनिक रवैये से नाराज ग्रामीणों ने जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की जाती है तो आगामी समय में कलेक्टर कार्यालय के सामने चक्का आम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।