चांटीडीह सब्जी मंडी के पास शराब बेचने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एक टीम लगाया गया है, टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पतासाजी के दौरान टीम ने मुखबीर सूचना पर शनिचरी सब्जी मंडी के पासे दो महिलाओ को अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही करते हुए पकड़ा गया, जिनके कब्जे से पृथक पृथक 54 पाव एवम 34 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमती 7040 रू. का बरामद किया गया दोनो महिलाओ के विरुद्ध पृथक पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है तथा दोनो महिलाओ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया