VIDEO – घर के राशन से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही : त्रिलोक श्रीवास
बिलासपुर. केंद्र के भारतीय जनता पार्टी की सरकार और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रीत्व काल में में घर की राशन,सब्जियां,खाद्य पदार्थ, तेल, भवन निर्माण सामग्री से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है, इससे निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग अत्यधिक प्रभावित है। प्रधानमंत्री को देश से पहले अपने उंगली के गिने हुए मित्रों का फिक्र है। वह अपने मित्रों के हित साधने के चक्कर में आम जनता को पीस रहे हैं। यह बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के नेतृत्व में निकाले गए केंद्र सरकार के अनीति पूर्ण कार्यों के विरोध एवं राज्य सरकार के 3 सालों की उपलब्धियों के लिए किए जा रहे जन जागरण अभियान पदयात्रा के दौरान मस्तूरी विधानसभा /ब्लाक के प्रभारी कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर कांग्रेस जनों को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपअध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, लक्ष्मी भार्गव, श्याम कश्यप के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। इस अवसर पर अशोक राजपाल, मनोज श्रीवास, महेश मिश्रा, दीपक कश्यप, अफजल कुरेशी, वायदा बेगम, प्रतिमा साहू, प्रतिमा मिश्रा, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, शुभम श्रीवास, हितेंद्र शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।