May 5, 2024

जिला पंचायत में शार्ट सर्किट से मचा हड़कंप

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. जिला पंचायत में उस समय अफरा-तफरा मच गई जब अध्यक्ष के कक्ष के बाहर एक छोटे कमरे में शार्ट सर्किट से चिंगारी उडऩे लगी। लाइन बंद करने के बाद भी शार्ट सर्किट होना बंद नहीं हो रहा था। आनन-फानन में दमकल और बिजली विभाग को सूचना दी गई। भारी मशक्त के बाद मेन लाइन को काटा गया तब जाकर अधिकारी- कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

घटना आज दोपहर तीन बजे की है। जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी लंच के बाद अपने अपने काम पर लौट रहे थे। इसी दौरान बिल्डिंग के बाहर अध्यक्ष के कक्ष से लगे एक छोटे से कमरे से शार्ट सर्किट होने लगी। यहां लगे ट्रांसफार्मर से सुधार की कोशिश भी की गई। इसके बाद भी शार्ट सर्किट होना बंद नहीं हो रहा था। कम्पोजिट बिल्डिंग और जिला पंचायत व आसपास के दफ्तर में काम करने वाले अधिकारी मौके पर पहुंचे। ले देकर मेन को लाइन बंद किया जब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि इसके पूर्व भी जिला पंचायत भवन में आगजनी की घटना से महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हो गये थे। बारिश पानी के दिन में भी सरकारी दफ्तरों में रख-रखाव के अभाव में बिजली कनेक्शर के तार खराब हो चुके हैं। जिला पंचायत भवन में लगा ट्रांसफार्मर के नीचे घांस उग आये हैं। जिस कमरे से चिंगारी उठ रही थी वहां भी गंदगी फैला हुआ था। हालांकि आज हुए शार्ट सर्किट की घटना से कोई नुकसान नहीं हुआ किंतु घटना रात में होती तो जिला पंचायत भवन में भयंकर आगजनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिलाओं पर हुए अत्याचार के मामले में आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा
Next post मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की समस्या को लेकर कलेक्ट्रोरेट का किया घेराव
error: Content is protected !!