VIDEO : कोटा क्षेत्र के ग्राम बरद्वार में सरकारी जमीनों पर किया जा रहा अवैध कब्जा
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कोटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरद्वार में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जाधारी काबिज हो रहे हैं, पक्का निर्माण कार्य करा रहे हैं। ग्राम पंचायत सरपंच की जमीन से लगे हुए सरकारी जमीन पर गांव के एक रसूखदार ने अवैध कब्जा कर दुकान बना लिया है विरोध करने पर वह उल्टे लोगों को धमकी चमकी भी दे रहा है। चंदन केसरी ने आज गनियारी से लगे ग्राम पंचायत बरद्वार का निरीक्षण किया तो पाया कि मुख्य मार्ग में अवैध निर्माण कर गीतांजली कृषि केन्द्र हार्डवेयर की दुकान खोल ली गई है। आलम यह कि गांव का सरपंच भी इस मामले में सीमांकन नहीं होने का रोना रो रहे हैं।
दस वर्ष पूर्व अस्तित्व में आये ग्राम पंचायत बरद्वार के दूसरे पंचवर्षीय कार्यकाल में ग्रामीणों ने अपने नेता के रूप में युवा उम्मीदवार भास्कर प्रसाद साहू को सरपंच पद के लिये चुना। लेकिन ग्रामीणों को यह नहीं मालूम था कि सरपंच से चुने हुए पंच ही इस्तीफे की मांग करने लगेंगे। कारण चाहे जो भी हो लेकिन यह बात खुलकर सामने आ रही है कि सरपंच के पक्ष में ग्राम पंचायत के अधिकांश पंच नहीं है। इसका मतलब यह है कि यहां खुलकर मनमानी की जा रही है और यही कारण है कि सरपंच की जमीन से लगे सरकारी जमीन में गांव के एक रसूखदार ने अवैध कब्जा कर बकायदा दुकान का निर्माण कर लिया है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सरपंच सब कुछ जानकर भी आंख मूंदकर केवल मलाई खाने में ध्यान दे रहा है। गांव की एक महिला लता बाई साहू ने बताया कि हमारे जमीन के लगा हुआ सरकारी जमीन है जिस पर केदार नामक व्यक्ति ने बलपूर्वक निर्माण कर दुकान बना लिया है। जिसकी शिकायत एसडीएम कोटा से कर चुके हैं इसके बाद भी कोटा एसडीएम कार्यालय से कारवाई नही हुई। मालूम हो कि कोरोना काल में राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी व्यस्त हैं जिसका फायदा उठाकर अवैध कब्जा करने वाले सरकारी जमीनों पर निशाना साध रहे हैं। गांव में चल रहे मनमानी और अवैध निर्माण को लेकर कोटा एसडीएम द्वारा सख्त कार्रवाई की ग्रामीण आवश्यकता महसूस कर रहे हैं।