October 28, 2022
VIDEO : मां लक्ष्मी जी पूजा के हवन कार्यक्रम में शामिल हुए जसबीर सिंग
बिलासपुर. ग्राम सेंवार के विकास नगर मोहल्ला में विराजित मां लक्ष्मी जी पूजा के हवन कार्यक्रम में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग ने कहा की हमें प्रति-वर्ष ऐसी ही हर्षोल्लास के साथ मां लक्ष्मी की प्रतिमा विराजित करते रहना चाहिए।
साथ ही साथ ग्राम संवाद अभियान के लिए कलारजेवरा व सिलदहा पहुंचे, वहां वह अपने साथियों से मिले और आगामी चुनाव की रणनीति और जनता को हो रही परेशानी का समाधान निकालने और आम आदमी पार्टी को और भी मजबूत बनाने की बात रखी। ।
दिल्ली और पंजाब में एक तरफा जीत के बाद अब गुजरात में चुनाव लड़ने की तैयारी खूब जोर-शोर से हो रही है, और इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ की जनता में भी नज़र आने लगा है।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का ग्राम संवाद अभियान जोर-शोर से चल रहा है जिसमे अधिक संख्या में आम आदमी पार्टी से लोग जुड़ें रहे हैं । उक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल, पूर्व सचिव रवि यादव, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, खगेश केवट, महेश, नरेंद्र राजपुत, गजानंद राजपुत, राजेंद्र वर्मा, सूर्यकांत धुर्व व अन्य साथी उपस्थित रहे ।