VIDEO-संयुक्त कार्रवाई : अतिक्रमण अमले ने सड़क को घेरने वाले व्यापारियों को दी चेतावनी

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. नगर निगम और यातायात विभाग ने सिम्स चौक से लेकर गोलबाजार तक सड़क को घेरकर कारोबार करने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी है। निगम के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में अगर व्यापारी फिर से सड़क को घेरकर कारोबार करेंगे तो जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। व्यापारियों को समझाइश देते हुए अमले ने लकड़ी और बांस के घेरे को तोडफ़ोड़ करते हुए जब्ती की। शहर के मुख्य मार्ग होने के कारण यहां हर समय भीड़ रहती है, इसके बाद भी दुकानदार सड़क को घेरकर कारोबार कर रहे है। आये दिन यहां जाम की स्थिति निर्मित होती है। यातायात विभाग और अतिक्रमण अमला यहां हमेशा कार्रवाई करने पहुंचते हैं लेकिन कुछ दिनों में ही व्यापारी फिर से अपना पैर पसार लेते हैं।

मालूम हो कि शहर के अधिकांश सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। व्यापारी अपने दुकानों के सामने बड़ा घेराबंदी कर कारोबार कर रहे हैं। यातायात विभाग और अतिक्रमण अमला द्वारा समय समय पर कार्रवाई की जाती है लेकिन आज तक समस्या जस की तस है। गोलबाजार, सदरबाजार, शनिचरी बाजार, सिम्स चौक तक रोजाना सैकड़ों लोग सड़क पर बैठकर कारोबार करते हैं। इसी तरह व्यापारी भी अपने दुकानों के सामने बांस-लकड़ी गढ़ाकर कारोबार करते हैं। संडे के दिन इस मार्ग में पुलिस को ब्रेरिकेट्स लगाना पड़ता है। इधर व्यापारी भी रसूखदार नेताओं का सहारा लेते है, कार्रवाई का विरोध करते हैं। कई बार तो निगम अमले के साथ झूमा झटकी हो चुकी है।

स्मार्ट सिटी के दायरे में आने के बाद शहर को व्यवस्थित करने में सबसे ज्यादा बाधा सड़क जाम से हो रही है। रायपुर की टीम ने सर्वे कर निगम को अवगत कराया है कि शहर के किन-किन मार्गों में व्यापारियों की मनमानी के कारण जाम होती है। इधर नगर निगम के अधिकारी चिन्हांकित स्थानों पर कार्रवाई कर सड़कों को दुरूस्त करने की योजना पर काम भी कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के बाद भी बेजा कब्जा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल कुमार शर्मा ने चंदन केसरी संवाददाता को बताया है कि नगर निगम आयुक्त द्वारा निर्देश मिलने के बाद सड़क पर कारोबार करने वाले लोगों को चेतावनी दी जा रही है। अगर व्यापारी नहीं मानेंगे तो सामानों की जब्ती की जायेगी। आज यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। अतिक्रमण अमले के दस्तक देते ही दुकानदार अपना सामनों को भीतर करने में जुट गए थे। कईयों के कुछ सामानों की जब्ती भी बनाई गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!