VIDEO : फीस वृद्धि को लेकर आशीर्वाद पैनल के नेतृत्व में छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव, 10 दिनों का दिया अल्टीमेटम


बिलासपुर. डीपी विप्र महाविद्यालय द्वारा कोरोना काल में भी फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी हैl जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थी प्रवेश पाने से वंचित रह जा रहे हैंl  जहां एक और कोरोना कॉल के संकट में अभिभावकों के रोजगार चले गए हैंl वही ऐसे युवा जो काम के साथ पढ़ाई भी करते थे अब उनकी भी नौकरी चली गई हैl  आशीर्वाद पैनल के पास लगातार इस प्रकार की शिकायतें आ रही थीl महाविद्यालय द्वारा समस्त संकाय बीए बीकॉम बीएससी एमए एमकॉम एमएससी को मिलाकर 25 से 30 प्रतिशत तक की फीस वृद्धि कर दी गईl ऐसी स्थिति में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस बढ़ाने का जो निर्णय लिया है वह किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं हैl

अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आज दिनांक 10/08/2021 को प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला  के समक्ष उपस्थित होकर उन्हें ज्ञापन दियाl बढ़ी हुई फीस को 10 दिवस के अंदर वापस लेने कहा गया, दिए गए दिवस में अगर फीस वृद्धि महाविद्यालय द्वारा वापस नहीं ली जाती है तो चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय  मैं धरना प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा l

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उमेश साहू, बृजेश बोले, अरुण नथनी, बलराम जैसवाल,मनोज मेश्राम, मनीष मिश्रा, राज वर्मा, समर्थ मिरानी, सुरेंद्र अहिरवार, अमिताभ, नीरज गोस्वामी, प्रवीण देवांगन, नागेन्द्र,आकाश वर्मा,अखिलेश साहू, प्रकाश देवांगन,प्रदुमन, शिवा,  लिपिक, दीक्षा देवांगन, प्रिया आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!