VIDEO : योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह गणेश पूजन महाआरती में हुए शामिल


बिलासपुर. विद्याउपनगर में विघ्नहर्ता की महाआरती का आयोजन गणेशोत्सव समिति के पदाअधिकारीयो द्वारा रखा गया था। जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह शहर कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री प्रशांत पाण्ङेय, सचिव संगीत मोईत्रा द्वारा ईक्यावन दिपो से भगवान गणपति जी का आरती कर भोग वितरण किया गया ।

इस अवसर पर गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष अजय गोस्वामी, उपाध्यक्ष राजा यादव, कोषाध्यक्ष सोनु चौहान, सचिव अनिकेत यादव एंव सन्नी चौहान, राजा गुप्ता, दौलत गोस्वामी, बब्लु आङील, अविनाश यादव, जितेंद्र कुमार, साहिल यादव, सुनिल कुमार, अजय यादव, जनक बंधे, छबी यादव, रवि कुमार, पिन्टु आङील, उदय गंगवानी मनोज साहु आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!