VIDEO – सुपर 50 कोचिंग सेंटर की नई शुरुआत : परीक्षार्थियों को मिलेगा निष्ठा लाइब्रेरी और न्यूनतम शुल्क मे मासिक भोजन व्यवस्था का लाभ

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. सुपर 50 कोचिंग संस्थान सी जी पी एस सी प्री, व्यापम, मेंस, बैंकिंग , रेलवे, एसएससी आदि विषयों के अध्ययन के लिए शहर में अपनी अलग से पहचान बना चुका है। संस्था के संचालक पंकज सर कम लागत में  बेहतर शिक्षा और   अध्ययन पूरा कराने पर ज्यादा जोर दे रहे है।
https://youtu.be/j9FADNKdWcw
Super 50 कोचिंग संस्थान द्वारा सर्वसुविधा युक्त लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। संस्थान द्वारा आज से लाईब्रेरी के साथ भोजन दिया गया जिसका स्वाद गुणवत्ता की तारीफ करते छात्र थक नहीं रहे।

चतुर्वेदी आर्य वीर कांप्लेक्स दयालबंद रोड स्थित सुपर 50 कोचिंग संस्थान में वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी  अनुभवी शिक्षको द्वारा  करायी जाती है।

अब छात्र-छात्राओं की सुविधा और समय की मांग को देखते हुए सर्वसुविधा युक्त लाईब्रेरी और भोजन के लिए नए मेस की व्यवस्था की  गई है। 1 जून दिन बुधवार को सुबह 10 बजे मंत्र उच्चारण के बाद भोजन व्यवस्था के लिए मेस का शुभारंभ किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!