VIDEO : पुलिस-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने जनजागृति रैली में मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील


एक बार पुनः कोरोना ने अपने बदले हुए रूप में छत्तीसगढ़ एवं सरहदी राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में पुनः दस्तक दी है। जिसके मद्देनजर कोरोना को हराने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। जीपीएम पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार के द्वारा इस हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारी को लोगों को जन जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है ।तथा नियमों के उल्लंघन करने पर शासन की मंशा अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

इसी कड़ी में आज मरवाही में पुलिस अधीक्षक जीपीएम के मार्गदर्शन में मरवाही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक साथ होकर मास्क जागरूकता रैली नया बस स्टैंड मरवाही से प्रारंभ होकर लोहारी के बस स्टैंड तक निकाली गई,  इस दौरान लाउड हेलर के माध्यम से लोगों एवं दुकानदारों से घर से बाहर निकलने एवं बाजार हाट आने जाने के दौरान मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!