VIDEO – प्रेसवार्ता : बेलगहना बाजार नीलामी में जमकर किया गया भ्रष्टाचार


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत बेलगहना में साप्ताहिक बाजार की नीलामी प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार किया गया। वर्ष 2018 को हुए नीलामी प्रक्रिया की सूचना बेलगहना चौकी को भी दी गई थी। नीलामी में अंतिम बोली 3,04,000 रूपये की बोली लगाई थी। किंतु सचिव व बाजार समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने ठेकेदार मो. अनवर अंसारी के साथ मिलकर नीलामी 1,51,000 रूपये तय कर दी। इस प्रकार पंचायत के राजस्व में 1,53,000 का नुकसान हुआ। उपरोक्त राशि को दबाने के लिये फर्जी नीलामी पत्रक तैयार किया गया और सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि इस नीलामी में शामिल हुए 6 अन्य ठेकेदार के हस्ताक्षर नीलामी पत्र में दर्ज ही नहीं है। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए सचिन साहू व अशोक साहू ने बताया कि घटना की शिकायत तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा से की गई थी।

मामले में एसडीएम द्वारा उपतहसील बेलगहना के तत्कालीन नायाब तहसीलदार शिवम पाण्डेय को जांच कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित भी किया गया था। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बेलगहना बाजार के नीलामी प्रक्रिया में किये गये घालमेल को दबाकर रखा गया है। पूर्व सरपंच बेलगहना शांति धु्रव जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से हटाया गया था के द्वारा शिकायतकर्ता के विरूद्ध झूठा मामला भी दर्ज कराया जा चुका है। प्रेस नोट में प्रार्थी ने बताया है कि मेरे व मेरे परिवार के साथ भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना या दुर्घटना व झूठे मामले फंसाने की साजिश हो सकती है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते इस मामले को रद्दी के टोकरी में डाला गया है। मामले सफेदपोश नेताओं की भूमिका संदेहास्पद है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!