VIDEO : राजकिशोर नगर की घटना : बाइक खंंभे से टकराई, युवक घायल


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में लगे खंभे से जा टकराया। उक्त हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल युवक को उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां से अपोलो भेजा गया है। घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बाइक की दशा को देखकर लोग सहम हुये हैं।
घटना मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे की है। मोपका और राजकिशोर नगर चौक के बीच में दुर्घटना हुई है। पल्सर वाहन क्रमांक सीजी 12 बी ई 2868 में सवार होकर दो युवक मोपका की ओर से राजकिशोर नगर चौक की ओर जा रहे थे। सड़क के घुमावदार होने के कारण तेज गति से वाहन चला रहा युवक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर के खंभे में जा भिड़ा।

उक्त हादसे में एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया जहां से उसे अपोलो अस्पताल भेजा गया है। घायल हुये युवक का नाम पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि इस मोड में कुछ दिन पूर्व ही देर रात स्कापियो वाहन भी अनियंत्रित होकर बिजली खंभे जा टकराया था। लगातार हो रहे हादसे के बाद भी सड़क पर रेडियम व सूचनात्मक निशान नहीं लगाया जा रहा है। लोग अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो रहे है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!