May 2, 2024

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश को लेकर सहायक संचालक ने ली बैठक

बिलासपुर. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश को लेकर शिक्षा विभाग के आला अफसर काफी संजीदगी दिखा रहे है। सीमित सीटो में चयनित छात्रों के प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग के अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों की नींद उड़ गई है। क्योकि जिले में आवश्यकता से करीब 70 प्रतिशत अधिक आवदेन शिक्षा विभाग को मिले है। जिसको लेकर गुरुवार को सहायक संचालक संदीप चोपड़े के नेतृत्व में पुराने कंपोजिट बिडिंग में बैठक आहूत की गई थी। जिसमे जिले के 8 शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्राचार्य सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। जिन्होंने स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर शासन के निर्देश के परिपालन के साथ पारदर्शिता के साथ छात्रों की चयन सूची जारी करने को लेकर चर्चा की। घण्टो चली इस चर्चा में प्रवेश को लेकर आ रही कई व्यवहारिक दिक्कते भी सामने आई है। ईस दौरान सहायक संचालक संदीप चोपड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के नए आदेश के बाद अब नए सिरे से सूची तैयार होगी। इसमें कोरोना महामारी के बीच अनाथ बच्चों को पहली प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले के 8 शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में इस साल आनलाइन-आफलाइन मिलाकर कुल 10 हजार 933 आवेदन जमा हुए हैं। इसके बाद क्रूटनी का काम जारी है। जानकारी मिली है कि कई बच्चों के आवेदन रद हो गए हैं। क्योंकि आदेवन में काफी त्रुटियां थीं। इसके अलावा कई अभिभावकों ने एक की जगह दो से चार आवेदन जमा किए थे। उनमें से केवल एक आवेदन को मान्य किया गया है। वही शासन के निर्देश पर प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने 25 बिंदुओं तय किए है। जिसके आधार पर ही चयनित छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा। सम्भवता आगामी दो दिनों में प्रवेश फॉर्म के छंटनी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके बाद चयनित छात्रों को फोन के माध्यम सूचना दी जाएगी।

प्रवेश में 50 प्रतिशत सीट बेटियों के लिए आरक्षित
छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल की 50 प्रतिशत सीटें बेटियों के लिए आरक्षित रहेगी। इस बार ये तय किया गया है कि 50 प्रतिशत सीटें छात्राओं को दी जाएंगी, वहीं 25 प्रतिशत सीटें बीपीएल परिवार से आने वाले गरीब बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके अलावा कोविड पीड़ित परिवार के साथ ही इंग्लिश मीडियम में अध्ययनरत छात्रों को भी प्राथमिकता मिलेगी।
फिलहाल दूरी और उम्र के आधार छटनी जारी

शिक्षा विभाग के सहायक संचालक संदीप चोपड़े ने बताया कि जिले के 8 शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश हेतु काफी मात्रा में आवदेन मिले है। जिनको फिलहाल स्कूल से छात्रों के घर की दूरी और उनके उम्र के आधार पर आवेदनों की छटनी की जा रही है। जिसमे प्राइमरी के लिए 3 किलोमीटर मिडिल के लिए 5 किलोमीटर और हायर सेकेंडरी के लिए 7 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है वहीं कक्षा पहली के लिए साढ़े पांच से साढ़े छः साल तक उम्र वाले छात्रों को ही प्राथमिकता देने की बात कही जा रही है इन तमाम बिंदुओं के आधार पर ही फिलहाल छात्रों के आवेदनों को निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है।

सीमित की मंजूरी जरूरी
शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्राचार्यों की समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। जो विभाग द्वारा जारी 25 बिंदुओं के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश हेतु हरी झंडी देंगे। उक्त समिति में स्कूलों के प्राचार्य अध्यक्ष होंगे वही कक्षा वार शिक्षको द्वारा छात्रों के आवदेन को सूची बध्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वैक्सीनेशन में असफलता को छिपाने भाजपा कर रही है राजनीतिक नौटंकी : कांग्रेस
Next post महंगाई ने आम नागरिकों के घरों का बजट असंतुलित किया और किसानों की तोड़ी कमर : कांग्रेस
error: Content is protected !!