VIDEO : ड्रील प्रतियोगिता में शा.जे.पी.वर्मा महाविद्यालय रहा प्रथम

बिलासपुर. लाइवलीहुड कॉलेज, निपनिया (बिल्हा) बिलासपुर में 18 नवंबर से 27 नवंबर 2021 तक चल रहे *”संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC)”* में *”शा.जे.पी.वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बिलासपुर”* के कैडेट्स ने अंतर-महाविद्यालय ड्रील प्रतियोगिता में *”SUO राजेन्द्र सिंह पैकरा”* के नेतृत्व में अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए “प्रथम स्थान” प्राप्त किया है।

“शा.जे.पी.वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बिलासपुर”प्लाटून के सभी कैडेट्स और विशेषकर प्लाटून कमांडर को महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती ज्योति रानी सिंह, एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. आशीष पाण्डेय, महाविद्यालय के पूर्व सीनियर कैडेट्स समेत महाविद्यालय परिवार ने बधाई प्रदान की साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!