December 27, 2021
VIDEO : जमीन विवाद पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी तत्काल गिरफ्तार
बिलासपुर. थाना सिरगिट्टी में जमीन कब्जे के नाम पर दो पक्षों में विवाद हो गया था lदोनों पक्ष आपस के रिश्तेदार है तथा जमीन का विवाद न्यायालय में लम्बित हैlदिनांक 26.12.2021 को लगभग 10 बजे दोनों पक्ष कब्जे के नाम पर विवाद करने लगे lजिसमे एक पक्ष के प्रार्थी सुरेंद्र पटेल के बेटे मुकेश पटेल तथा चाचा विनोद पटेल को आरोपीगण धनेश्वर पटेल तथा बलराम पटेल सर में फावड़े से हमला कर प्राणघातक चोट पहुचाये थे l
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को तत्काल अस्पताल ले कर गयीl और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने आयी तथा मामले में अपराध क्रमांक 747/21 धारा 294,,307,,34 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह दूसरे पक्ष के प्रार्थी ने भी बताया कि विवाद के दौरान आरोपीगण योगेश पटेल,रामबिहारी पटेल,अमित पटेल के द्वारा पीड़ित धनेश्वर पटेल,तीरथ पटेल,बलराम पटेल,शिव कुमार पटेल से गाली गुफ्तार कर मारपीट कर सामान्य चोट पहुचाये थे प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले में अपराध 748/21 धारा 294,323,506,34 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैl