VIDEO : पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा तारबाहर पुलिस के हत्थे

बिलासपुर. नौकरी लगाने के नाम पर किया था चार लाख की धोखाधड़ीl आरोपी शासकीय कर्मचारी  शिक्षक को चंद घंटों विवरण  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राकेश कुमार साहू निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना कोटा बिलासपुर में दिनांक  01-11- 2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2017 में इसकी पहचान  उतई जिला दुर्ग के रहने वाले सुजीत कुमार नारंग  से हुई सुजीत कुमार नारंग स्वयं सरकारी नौकरी पर शिक्षक है ने प्रार्थी को अपनी पहचान और शासकीय नौकरी  दिलाने का विश्वास दिला कर तथा अधिकारियों से पहुंच बताकर प्रार्थी से पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर 400000 नगद लिया था lऔर पुलिस में भर्ती नहीं कराया प्रार्थी के द्वारा नौकरी नहीं लगने पर अपना पैसा मांगने पर टालमटोल कर रहा था तथा भर्ती होने पर करा दूंगा कहकर लगातार गुमराह कर रहा था l
https://youtu.be/7xsWXTZN5jc
परंतु नौकरी नहीं लगने पर जब प्रार्थी उसके घर पहुंचा तो आरोपी ने प्रार्थी को 200000  मई 2021 में वापस किया तथा बचे हुए रकम का चेक दियाl जो प्रार्थी के द्वारा बैंक में जमा करने पर चेक बाउंस हो गया इसके बाद आरोपी प्रार्थी से बातचीत करना, फोन उठाना बंद कर दिया जिससे परेशान होकर प्रार्थी ने थाना तारबाहर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया lप्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया रिपोर्ट के संबंध में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक(सिविल लाइन) मंजू लता बाज को अवगत कराया गया lजिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर तत्काल थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के निर्देशन में थाना तारबाहर से एक पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु जिला दुर्ग भेजा गया पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निवास पर दबिश दिया गया जो आरोपी अपने घर पर मिला आरोपी से पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि प्रार्थी से नौकरी लगाने के नाम पर 400000 लेकर धोखाधड़ी किया हैl आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गयाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!