November 25, 2024

VIDEO – गोठान योजना से परेशान : कॉलोनीवासियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल


रायपुर. राजधानी से छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना गौठान की जमीनी हकीकत ये है कि वासियों का घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है। ये देख कर ऐसा लगता है कि सरकार की योजना सिर्फ कागजों में देखने को मिलती है। साथ ही साथ नेताओं के मुँह से सुनने को ही मिलता है।

आप को बतादें राजधानी से सटे सड्डू से लेकर टेकारी परसूलीडीह हाऊसिंग बोर्ड कालोनियों को देख कर लगता है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान की सच्चाई इन कालोनियों में देखा जा सकता है। अब तो रहवासियों द्वारा कहा जाने लगा है सब अधिकारियों नेताओं को खाने पीने के लिए गौठान की योजना बनाई गई है।


शायद फ़ोटो देखने से यही सच्चाई भी समझ में आता है कि गौठान योजना सिर्फ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खाने पीने की ही योजना है। आप को बतादें,आवारा पशुओं के साथ साथ पालतू पशुओं को लोग छुट्टा छोड़ देतें हैं। जिसे देखने न सुनने वाला कोई नहीं है, जिससे कालोनीवासी आजिज आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेमेस्टर परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाने कुलसचिव को सौंपा गया ज्ञापन
Next post एन सी सी ग्रुप कैप्टन एम. कलीम ने की हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ल के साथ चर्चा
error: Content is protected !!