VIDEO : ज्वेलर्स संचालक को गोली मारने वाले दो डकैत गिरफ्तार ,तीसरे को पकड़ने पुलिस रवाना
बिलासपुर. जिले में हुए गोलीकांड का वीडियो सामने आया है जिसमे तीन नकाबपोश लुटेरे ज्वेलरी दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे बिना किसी खौफ के दिनदहाड़े सराफा व्यवसायी की दुकान में घुस कर सोने चांदी के जेवरात लूटने पहुंचे थे, पर सराफा दुकान के संचालक ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों से मुकाबला किया, इस दौरान वे घायल हो गए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है, कि दीपक ने बीच बचाव किया।
इसी झूमाझटकी में एक बदमाश ने फायर कर दिया। गोली दीपक की कमर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। इस पर बदमाश सारी ज्वैलरी समेटकर भागने लगे, लेकिन तभी आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने भाग रहे एक बदमाश को कट्टे सहित पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले।
लोगों ने बदमाश की पिटाई कर उसे बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी इसी बीच एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीसरा आरोपी रौलकिला फरार हो गया है जिसे पकड़ने पुलिस की टीम रवाना हो गई है।