March 26, 2021
पारिवारिक परेशानी से दुखी होकर मोबाइल टावर में चढ़े युवक को पुलिस ने समझा-बुझाकर नीचे उतरवाया
बिलासपुर. कोटा विकासखंड के अमाली गांव में रहने वाला मेला राम पिता की तुलसीराम यादव बिलासपुर के उसलापुर में स्थित एक ऊंचे मोबाइल टावर में चढ गया। दोपहर 2:30 बजे वो अपने गांव से बिलासपुर आया और उस्लापुर के आकाश मार्ग स्थित मोबाइल टावर में चढ गया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस द्वारा उसे इसी तरह समझाइश देकर नीचे उतारा गया। और उसके ससुर को बुलाकर टावर से किसी तरह उतारे गए युवक को उनके हवाले किया। साथ ही उसे यह समझाया गया कि कोई समस्या आने पर वह थाने में आकर बताएं और उल्टी सीधी हरकत न करें।
https://youtu.be/DlRetQ8EqS0