December 4, 2024

विनोद मेघानी बने व्यापार विहार एसोसिएशन के अध्यक्ष

बिलासपुर. बिलासपुर की सबसे बड़ी गल्ला मंडी व्यापार विहार कोरोना महामारी के कारण अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पा रहा था इस वर्ष व्यापारियों ने आपस में चर्चा करके निर्णय लिया चुनाव ना कराकर सर्वसम्मति से ही अध्यक्ष को चुना जाएl जिससे आपसी भाईचारा प्यार वह एकता बनी रहे इसी बात को व्यापारियों ने इस बात को मानते  हुए सर्वसम्मति से भाई विनोद मेघानी  को व्यापार विहार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गयााl विनोद भाई किसी नाम के मोहताज नहीं हैं ना किसी परिचय के मोहताज है हंसमुख व्यक्तित्व के धनी हैं सफल व्यवसाई हैं सफल समाजसेवी हैं और सिंधी समाज में भी सेंट्रल पंचायत वार्ड पंचायत सामाजिक संस्था सिंधु  चेतना के कई पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं इन्हीं सब खूबियों को देखते हुए व्यापारियों ने भी सर्वसम्मति से उन्हें  अपना अध्यक्ष बनाया जैसे ही विनोद भाई के अध्यक्ष की घोषणा हुई सभी व्यापारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया फूल  माला पहनाई बिलासपुर के अन्य  व्यापारी संघ के अध्यक्षों ने भी समाज के पंचायत के अध्यक्ष ने भी विनोद भाई को बधाई दी व उज्जवल भविष्य के लिए कामना की विनोद भाई ने कहा वह सभी व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे उनके सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ में रहेंगे और जो भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है व्यापार विहार में उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा इसके लिए मुख्यमंत्री से भी जाकर मिलना पड़े तो मिलेंगे और सभी सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा  आने वाली  आम जनता व ग्राहक ही मेरे लिए सर्वोपरि है उनको कोई भी  परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखना भी मेरा काम है आप सभी लोगों ने मुझे इतना बड़ा दायित्व सौंपा है मुझ पर विश्वास किया है मैं सौ पर्सेंट कोशिश करूंगा आपके विश्वास पर खरा उतरने की वह जो भी काम होगा अब निसंकोच एनीटाइम मुझे कॉल कर सकते हैं मुझसे मिल सकते हैं बहुत जल्द अपनी नई टीम  की घोषणा भी करूंगाl इस अवसर पर संग के प्रमुख संरक्षक गण उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं देवीदास वाधवानी नंदलाल पमनानी रमेश वाधवानी कमल विधानी सुभाष अग्रवाल सुनील सोलिया कन्हैया विधनी बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुएl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निर्माण से ज्यादा सामाजिक विकास में ध्यान दें सरपंच : अरुण सिंह चौहान
Next post महिलाओं के मान-सम्मान से ही होती है हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान : मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!