जमीन विवाद में हिंसक झड़प एक की मौत, चारघायल, इलाके में तनाव

 

तखतपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के भीमपुरी पंचायत में शुक्रवार रात जमीन को लेकर चल रहा विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। इस खूनी संघर्ष में 56 वर्षीय साधे लाल नवरंग की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग लड़की सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान विपक्षी पक्ष ने साधे लाल पर लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। झगड़े में दूसरे पक्ष की एक नाबालिग लड़की भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अन्य चार घायलों के साथ इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह विवाद जमीन के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसा में तब्दील हो गया।

इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!