May 7, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

आत्मानंद स्कूलों में ग्रंथपाल एवं व्यायाम शिक्षकों की चयन सूची जारी : बिलासपुर जिले की 3 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में  व्यायाम शिक्षक एवं  ग्रंथपाल भर्ती के लिए चयन सूची जारी कर दिया गया है। चयनित उम्मीदवार डीईओं कार्यालय में अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकतें हैं। मालूम हो कि इस पदों पर भरती के लिए 19 जुलाई 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। इसी प्रकार कम्प्यूटर शिक्षक तथा लेखपाल सहायक ग्रेड 02 में 80 प्रतिशत भारांश के साथ कम्प्यूटर शिक्षक हेतु 30 तथा लेखपाल 30 अभ्यार्थियों की वरिष्ठ सूची जारी की गई है। इस सूची के अनुसार अभ्यार्थियों के दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन 19 दिसम्बर 2022 को लेखपाल व सहायक ग्रेड 02 समय सवेरे 10ः30 बजे से 1 बजे तक एवं कम्प्यूटर शिक्षक का समय दोपहर 1 बजे से कक्ष क्रमांक 06 पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट बिलासपुर के सामने सूची में दर्शाये गए समय सारणी के अनुसार किया जायेगा। संबंधित उम्मीदवार आपने प्रमाण पत्रों के मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ अनिवार्यतः उपस्थित रहें। आवेदकों की सूची बिलासपुर जिले के एनआईसी पोर्टल bilaspur.gov.in  मे जारी करने के साथ-साथ आवेदकों को वाइस मेसेज द्वारा भी सूचित किया गया है। निर्धारित तिथि एवं समय में आवेदक की अनुपस्थिति की स्थिति में मेरिट के अनुसार अगले क्रम के अभ्यार्थियों को बुलाया जायेगा।

जल उपयोगिता समिति की बैठक 20 दिसम्बर को : जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिले में स्थित जलाशयों में जल भराव की स्थिति, खरीफ सिंचाई उपलब्धि तथा रबी सिंचाई लक्ष्य का निर्धारण, खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

महिलाओं को दिया जाएगा स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण, आवेदन 31 दिसम्बर तक : शासकीय महिला आईटीआई कोनी के संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा महिलाओं को शुल्क आधारित लद्यु अवधि प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर एवं प्रशिक्षण प्रारंभ की तिथि 02 जनवरी 2023 है। महिलाओं को एकाउण्ट असिस्टेंट यूजिंग टेली एण्ड जीएसटी, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटी पार्लर, टेलर सिलाई मशीन, योगा थैरेपिस्ट, फैशन डिजाईनिंग कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन फार्म एवं अधिक जानकारी के लिए संस्था कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

क्लर्क कोआपरेटिव जनरल परपज थ्रिफ्ट सहकारी समिति के मतदाता सूची में दावा आपत्ति 20 दिसम्बर तक : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार क्लर्क कोआपरेटिव जनरल परपज थ्रिफ्ट सहकारी समिति मर्या. बिलासपुर विकासखण्ड बिल्हा बिल्हा के मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। जारी मतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 20 दिसम्बर तक समिति सदस्य रजिस्ट्रिीकरण अधिकारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर में जमा किया जा सकता है। आपत्तियों का निराकरण करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 दिसम्बर 2022 को किया जायेगा।

राज्य सरकार के 4 साल पूरा होने पर 17 दिसम्बर को, मनाया जायेगा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन सभी गोठानों, तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों, और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सवेरे 11 बजे तथा प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर धान खरीदी केन्द्रों में दोपहर 3 बजे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सवेरे 11 बजे जनता के नाम संदेश देंगे। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है। समान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीगढ़ गौरव दिवस मनाने के संबंध में सभी कलेक्टरों को जारी परिपत्र में कहां गया है कि राज्य में सभी गोठानों में 17 दिसम्बर 2022 को सवेरे 11 बजे किसाना,ें गोठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूर, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्य, राजीव युवा मितान के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित करते हुए शासन द्वारा विगत 4 वर्षो में विभिन्न योजनाओं में हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी। साथ शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। दोपहर 3 बजे प्राथमिक सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को आमंत्रित कर शासन की कृषि संबंधि प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जानकारी दी जायेगी। प्रदेश के वन क्षेत्रों में इसी दिन सवेरे 11 बजे तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों और वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय स्थलों पर भी किसनों एवं मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। सभी जिलों में संचालित हाट बाजार स्लिों में भी लोगो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सवेरे 11 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, इनमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्ड के निवासियों को आमंत्रित करते हुए शासन की विगत 4 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी।

रेडक्रास मेडिकल दुकान का शुभारंभ 15 दिसम्बर को : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अंर्तगत जिला अस्पताल में संचालित रेडक्रॉस मेडिकल दुकान का शुभारंभ 15 दिसम्बर को कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सवेरे 11 बजे करेंगे। गौरतलब है कि कोरोना काल में जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के कारण रेडक्रॉस मेडिकल दुकान को बंद किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर यह मेडिकल दुकान पुनः  प्रारंभ की जा रही है। यह दुकान प्रतिदिन 24 घंटे खुली रहेगी। शुभारंभ के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. अनिल श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता सहित रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर सभी जिलों, ब्लाकों में उत्सव मनाया जायेगा : मोहन मरकाम
Next post बिलासपुर में गोलीबारी हत्या की घटना निंदनीय अस्वीकार्य दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी : कांग्रेस
error: Content is protected !!