Vivo ने दिया भारतीय यूजर्स को बड़ा Surprise, लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स


नई दिल्ली. Vivo ने चुपचाप भारत में Y33S नाम से एक और मिडरेंज पेशकश लॉन्च की. डिवाइस में 6.58-इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ वाटरड्रॉप नॉच और 16MP का सेल्फी कैमरा है. बैक में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा और मैक्रो शॉट्स और डेप्थ डेटा के लिए 2MP के दो सहायक मॉड्यूल हैं. वीवो के फोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. इस फोन को लेकर भी काफी चर्चा थी. आइए जानते हैं Vivo Y33S की कीमत और गजब फीचर्स…

Vivo Y33S के फीचर्स

मीडियाटेक हेलिओ G80 चिपसेट द्वारा संचालित इस फोन में 8GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज का ऑप्शन है. इसमें आपको 4GB का वर्चुअल RAM तो मिलेगा ही साथ ही माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से मेमोरी 1TB तक बढ़ाई जा सकेगी. वीवो Y33s 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा.

Vivo Y33S के अन्य फीचर्स 

6.58-इंच के हैलो फुलव्यू डिस्प्ले, 2400×1080 पिक्सेल के फुल एचडी+ स्क्रीन रेसोल्यूशन और 90.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ इस फोन में ग्राहकों को ब्लू लाइट फ़िल्टर भी मिलेगा. एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले इस फोन के साइड में एक फिंगरप्रिंट सेन्सर भी होगा. इसमें ऊपर फन टच ओएस 11.1 हो सकता है.

Vivo Y33S की कीमत

वीवो Y33s मिरर ब्लैक और मिडडे ड्रीम रंगों में 17,990 रुपये में उपलब्ध है. यह फोन वीवो के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ पूरे भारत में पार्टनरशिप रिटेलर्स के लिए उपलब्ध है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!