जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

बिलासपुर. जज़्बा संस्था शहर के सभी ब्लड बैंकों के सूखेपन को समाप्त करने के लिए कार्य करती आ रही है lइसी कड़ी में इस बार का रक्तदान शिविर अपोलो हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के लिए आयोजित किया गयाl ताकि वहाँ भर्ती होने वाले बाहर के मरीजों को ब्लड के लिए भटकना ना पड़े और किसी ऑपरेशन या कैंसर से जूझ रहे मरीज़ों को भी राहत मिल सके lशिविर समापन के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज और समस्त सतनामी समाज के युवाओं द्वारा अपोलो ब्लड बैंक इंचार्ज और जज़्बा के संयोजक का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया और उनके द्वारा मानवहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की l आप को बता दें कि जज़्बा संस्था छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी संस्था है जो बिना किसी विशेष समाज के सहयोग से बिना किसी तरह के आर्थिक सहयोग के भी विगत कई वर्षों से लगातार थैलासीमिया जागरूकता अभियान चला रही है , 100 से ज़्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुकी है , हज़ारो मरीज़ों की जान बचा चुकी हैlवर्तमान में भी बिलासपुर के औऱ आसपास के अनेकों थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ईश्वर का वरदान बन कर कार्य कर रही है जज़्बा l बिलासपुर के आलावा  , संभाग व अन्य जिलों के बच्चे भी ब्लड लगवाने बिलासपुर शहर आते हैं lजज़्बा द्वारा शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र द्वारा किया गयाlसभी रक्तदाताओं के स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई lआज के रक्तदान शिविर में विशेष रूप से सहयोग रहा अपोलो की ब्लड बैंक इंचार्ज श्रीमती प्रेरणा मोहन वर्मा  व उनकी अनुभवी टीम का lसाथ ही जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों में संयोजक संजय मतलानी , अध्यक्ष विनय जेपी वर्मा , उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्थी , मो. कलाम खान , शुभम प्रेमानी , डॉ. हितेश भारद्वाज ( जिला हॉस्पिटल बिलासपुर ) , मनप्रीत कौर खनूजा , कोमल कुमार कश्यप , पूजा प्रभुवानी इत्यादि का सहयोग रहा l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!