लोकतंत्र में मतदान, सामान्य दान नहीं है हमारे देश में दान का एक महात्म्य है : कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मतदान केंद्र में सह परिवार पहुंचकर किया मतदान

बिलासपुर,लोकतंत्र के महापर्व में सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु बिल्हा मतदान क्रमांक बूथ क्रमांक 211 वार्ड क्रमांक 09 यातायात नगर परसदा बिलासपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सहपरिवार पहुंचकर मतदान किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर श्री कौशिक के कहा कि लोकतंत्र में मतदान, सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महात्म्य है देश की जनता को उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। श्री कौशिक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी। इस महापर्व पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, मतदान अवश्य करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!