June 28, 2024

निगम में शामिल नए क्षेत्रों में 28 करोड़ के लागत से होगा जल प्रबंधन का कार्य,पेयजल के लिए मिलेगा शुद्ध पानी

15 वें वित्त आयोग के तहत बिलासपुर नगर निगम को मिली मंजूरी

निगम में शामिल 7 नए क्षेत्रों में बिछाई जाएगी पाइपलाइन और पानी टंकी का निर्माण

बड़ी आबादी को मिलेगा पीने के लिए शुद्ध पानी

नवीन ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहे विकास कार्य

बिलासपुर. बिलासपुर नगर पालिक निगम को जल प्रबंधन कार्य के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। निगम सीमा में शामिल नवीन क्षेत्रों में पीने के शुद्ध पानी के लिए 28 करोड़ 93 लाख के कार्यों को शासन से मंजूरी मिली है। 15 वें वित्त आयोग टाईड ग्रांट जल प्रबंधन अंतर्गत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। निगम सीमा में शामिल घुरू,खमतराई, बहतराई लिंगियाडीह, बिजौर कोनी और सकरी में इस मद के तहत कार्य किए जाएंगे। जल प्रबंधन कार्य के तहत नवीन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने और पानी टंकी बनाया जाएगा,इसके लिए नगर निगम द्वारा कार्य योजना तैयार की जाएगी। निगम में शामिल नवीन क्षेत्रों में पानी की बड़ी योजना पर काम होने से एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।
निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहे विकास कार्य 
नगर निगम सीमा में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत तेजी के साथ अधोसंरचना के कार्य किए जा रहे हैं। पूर्व में 21 करोड़ की लागत से सभी पुराने ग्राम पंचायतों में सड़क,पानी और बिजली के काम किए गए है। जिसमें प्रत्येक पूर्व ग्राम पंचायतों में डेढ़-डेढ़ करोड़ के कार्य किए गए है। इसके अलावा नवीन क्षेत्रों में मैकेनाइज्ड और मैन्युअल साफ-सफाई के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है।
प्रशासकीय स्वीकृति मिली है-कमिश्नर 
निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने बताया की 7 नवीन क्षेत्र में जल प्रबंधन कार्य के लिए 15 वें वित्त से 28 करोड़ 93 लाख के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है,शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा से दो विधानसभा में ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग, अरुण साव से की 
Next post 1996 से लगातार हो रहा गरबा महोत्सव.
error: Content is protected !!