May 15, 2022
तारबाहर और तालापारा में पानी सप्लाई शुरू, लोगों को मिली राहत
बिलासपुर.बोर में आई तकनीकी खराबी के कारण तारबाहर और तालापारा क्षेत्र में उत्पन्न हुई पानी की समस्या को दूर कर लिया गया है। निगम के जल विभाग द्वारा लगातार प्रयास के बाद तारबाहर के बिगड़े पांच बोर को सुधार लिया गया है,जिससे पानी सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो गया है।लगातार पड़ रहे भीषण गर्मी और जल के गिरते भू स्तर की वजह से तारबाहर पानी टंकी के ग्यारह में से पांच बोर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से टंकी में पानी आपूर्ति बाधित हो गया,क्षमता से कम पानी के कारण टंकी से लाभान्वित क्षेत्रों में पानी सप्लाई भी बाधित हो गया था,जिसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई शुरू कर दिया गया । खराबी की जानकारी मिलते ही नगर निगम के जल विभाग द्वारा उसी दिन सुधारने का काम प्रारंभ कर दिया गया था। दिन भर के मशक्कत के बाद पांचों बोर की खराबी को दूर कर लिया गया.जिसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में पानी सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो गया है।