‘हिंदी और मलयालम का भक्ति साहित्य-सांस्कृतिक पुनर्पाठ’ विषय पर वेब संगोष्ठी आज से
वर्धा. अकादमिक डेवलपमेंट एण्ड एस्क्टेंशन प्रोग्राम के अंतर्गत श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, कालड़ी, केरल का हिंदी विभाग एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में ‘हिंदी और मलयालम का भक्ति साहित्य-सांस्कृतिक पुनर्पाठ’ विषय पर द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन 23 एवं 24 मार्च को किया जा रहा है। संगोष्ठी का उदघाटन एवं बीजभाषण आलोचक एवं केरल विश्वविद्यालय की पूर्व विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. एस. तंकमणि अम्मा द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम का उदघाटन पूर्वाह्न 10.30 बजे होगा। संगोष्ठी में सहभागिता करने की अपील संगोष्ठी के समन्वयक हिंदी विश्वविद्यालय के हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार सिंह एवं श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, कालड़ी, केरल के हिंदी विभाग की प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. के. श्रीलता ने की है। संगोष्ठी में प्रतिष्ठित आलोचक और साहित्यकार अपने विचार व्यक्त करेंगे।