WhatsApp : किसी का मैसेज कर रहा परेशान, इस तरह करें हमेशा के लिए Mute


नई दिल्ली. WhatsApp पर आप कई बार कुछ चैट से काफी परेशान हो जाते हैं. आप सोचते हैं कि काश इन्हें आप हमेशा के लिए म्यूट कर पाते. अगर आप चाहें, तो एंड्रॉयड (android) पर वाट्सऐप (WhatsApp) चैट को हमेशा के लिए म्यूट (Mute)कर सकते हैं. आइए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

– सबसे पहले वाट्सऐप (WhatsApp) को ओपन करें और उस चैट (chat) को सलेक्ट करें, जिसे हमेशा के लिए म्यूट करना चाहते हैं.
– जब आप उस चैट (chat) पर टैप और होल्ड करते हैं, तो आपको ऊपर बार पर कुछ आइकन दिखाई देंगे.
– यहां म्यूट (mute) आइकन को सलेक्ट कर लें. अब आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे- 8 घंटे, 1 वर्ष और ऑलवेज.
-यहां पर ऑलवेज को सलेक्ट करने पर चैट हमेशा के लिए म्यूट हो जाएंगे.
अब उसे खास चैट (chat)से आने वाले नोटिफिकेशंस (notifications)हमेशा के लिए म्यूट हो जाएंगे.  आप चाहें, तो चैट पर टैप और होल्ड करके फिर से उसे अनम्यूट (unmute) कर सकते हैं. इसके लिए स्पीकर आइकन (speaker icon) या अनम्यूट को सलेक्ट  करना होगा.

इसके साथ ही WhatsApp पर अब मैसेज भेजना काफी आसान हो जाएगा. Fast Playback फीचर के जरिए यूजर्स वॉयस मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड सेटिंग को चेंज कर सकते हैं. इसके जरिए किसी की आवाज की पिच को बदले बिना प्लेबैक स्पीड को  2 गुना तक बढ़ा सकते हैं.

टाइपिंग के झंझट से छुटकारा
आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में लोगों को हर काम जल्दी करने की आदत हो गई है. ऐसे में लोग मैसेज टाइप कर टाइम वेस्ट नहीं करना चाहते हैं. फास्ट प्लेबैक के जरिए यूजर्स वॉयस मैसेज को भेज सकते है और उसकी स्पीड भी बढ़ा सकते है, ताकि मैसेज लंबा ना हो.

ऐसे बढ़ाएं स्पीड
प्लेबैक की स्पीड बदलने के लिए वॉयस मैसेज के दाईं ओर 1x पर टैप करें. एक बार टैप करने के बाद स्पीड बढ़कर 1.5x हो जाएगी. यदि आप आइकन पर दो बार टैप करते हैं तो प्लेबैक स्पीड बढ़कर 2x हो जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!