September 21, 2024

ईडी, पनामा पेपर में रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह से कब पूछताछ करेगी? : कांग्रेस

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस जानना चाहती है पनामा पेपर मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से 5 घंटे तक पूछताछ करने वाली ईडी इसी मामले में रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह से कब पूछताछ करेगी? क्या भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पुत्र होने के कारण केन्द्र सरकार अभिषेक सिंह से पूछताछ नहीं करवा रही है? पनामा पेपर में रमन सिंह के पैतृक निवास कवर्धा के रमन मेडिकल स्टोर्स विंध्यवासिनी वार्ड के पते वाले अभिषाक सिंह का नाम पनामा पेपर में था। अभिषेक सिंह के ही हलफनामे से साबित हो चुका है कि अभिषाक और अभिषेक एक ही है। इस खुलासे के बाद अभिषेक सिंह से पूछताछ होनी चाहिये। कांग्रेस शुरू से ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया था। लेकिन मोदी सरकार ने अपने तत्कालीन मुख्यमंत्री के पुत्र और सांसद के खिलाफ जांच करवाना जरूरी नहीं समझा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पनामा पेपर्स में नाम आने पर ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ जारी है, इसके अलावा विश्व की कई बड़ी हस्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है। इस मामले में आइसलैंड और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पद से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन मोदी सरकार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के पते पर आये उनके पुत्र के मामले की जांच करवाना भी जरूरी नहीं समझा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पंद्रह साल के भाजपा राज में खूब कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार हुआ। नान घोटाला, प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, मेडिकल उपकरण खरीदी घोटाला, मोबाइल घोटाला जैसे कई प्रकार के घोटाले अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला इन घोटालों के समकालीन ही पनामा पेपर के वर्जिन आइलैंड में बेनामी खातों के खुलने की बातें भी सामने आई थी। भाजपा राज में किए गए कमीशनखोरी और लूट का पैसा कहीं इसी पनामा पेपर के नामों द्वारा विदेशों में जमा नहीं किया गया? प्रदेशवासियों को यह जानने का पूरा अधिकार है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर कार्यवाही राजनैतिक जरूरतों के हिसाब से करती है। क्या ईडी और सीबीआई की कार्यवाही गैर भाजपाई दलों के लोगों के लिये है। भाजपा नेता के पुत्र के मामले पर चुप्पी और विपक्षी के साथ कड़ी पूछताछ क्यों? कानून सबके लिये बराबर होना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post युवा अच्छी सोच और अच्छे विचार के साथ आगे आये आज देश को युवा सोच की आवश्यकता है : अटल श्रीवास्तव
Next post अजय चंद्राकर के बयान से साबित होता है कि 15 साल के रमन राज से थे नाखुश : वंदना राजपूत
error: Content is protected !!