भारत में मौजूद Corona के B.1.167 वैरिएंट पर कौन सी वैक्‍सीन असरदार? अमेरिकी अधिकारी ने दी जानकारी


वॉशिंगटन. अमेरिका ने फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसे जिन कोविड-19 रोधी टीकों (Corona Vaccine) को मंजूरी दी है, वे भारत में मौजूद कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं. भारत कोविड-19 (Covid-19 in India) के इस वैरिएंट के कारण महामारी के सबसे बुरे दौर का सामना कर रहा है.

कोरोना वैरिएंट बी.1.617 के खिलाफ प्रभावी हैं ये टीके

अमेरिका में राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. फ्रांसिस कोलिन्स ने कहा कि यह विश्लेषण कोविड-19 के स्वरूप और अमेरिका द्वारा स्वीकृत तीन प्रमुख टीकों के बारे में ताजा आंकड़ों पर आधारित है. कोलिन्स ने मीडिया से कहा, ‘आंकड़ें आ रहे हैं और यह उत्साहजनक बात है कि अमेरिका द्वारा स्वीकृत टीके फाइजर, मॉडर्ना, जेएंडजे बी.1.617 नाम के इस स्वरूप के खिलाफ भी प्रभावी हैं.’

44 देशों तक पहुंच चुका है बी.1.617 वैरिएंट

इस हफ्ते की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा था कि भारत में पिछले साल पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का बी.1.617 वैरिएंट 44 देशों में पाया गया है और यह ‘स्वरूप चिंताजनक’ है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बी.1,617 में संक्रमण फैलाने की दर अधिक है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!