WHO ने दी चेतावनी, कोरोना से बचना है तो छोड़नी होंगी ये चीजें


नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 537,873 तक पहुंच चुका है. वहीं इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 24,149 हो गई है. ये आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही लोगों में डर भी बढ़ रहा है.

भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन किया जा चुका है और लोगों को कोरोना से बचने के लिए सरकारें और संबंधित विभाग समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं. वहीं लोगों के मन में भी इससे जुड़े कई सवाल लगातार आ रहे हैं. ऐसा ही एक सवाल है कि क्या धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों में कोरोना के संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ बताते हैं कि धूम्रपान करने वाले लोगों में बाकी लोगों के मुकाबले संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि सिगरेट या बीड़ी, जो कि संक्रमित भी हो सकती है, उंगलियों और होठों के सीधे संपर्क में आती है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, हुक्का, सिगार या ई-सिगरेट का सेवन करने वालों के लिए भी ये खतरनाक साबित हो सकता है.

अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रग ऐब्यूज़ की डायरेक्टर डॉ नोरा वॉलकोव का कहना है कि क्योंकि ये वायरस सीधा फेफड़ों पर हमला करता है, इसलिए धूम्रपान करने वाले लोगों के लिए ये एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है. धूम्रपान करने से फेफड़ों की कोशिकाएं कमजोर पड़ जाती हैं, जिससे उनमें इंफेक्शन से लड़ने की ताकत नहीं रह जाती.

हालांकि कोरोना के मरीजों में धूम्रपान से संबंधित ऐसे आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन माहामारी के इस समय में स्वास्थ्य विशेषज्ञ यही सलाह देते हैं कि लोग धूम्रपान से बचें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!