April 23, 2024

Twitter पर सबसे लोकप्रिय नेता बने PM Modi, फॉलोअर्स की संख्या 7 करोड़ के पार


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर लगातार बढ़ती जा रही है और सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले भारतीय नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन यानी 7 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में बने नंबर वन

पीएम मोदी (PM Modi) इसके साथ ही दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का नाम सबसे ऊपर था, जिन्हें 88.7 मिलियन यानी 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे, लेकिन अब उनका अकाउंट बंद हो चुका है.

जनवरी 2009 से ट्विटर पर एक्टिव हैं पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने साल 2009 में ट्विटर का इस्तेमाल शुरू किया था और लगातार एक्टिव रहते हैं. बता दें कि 2010 में उनके एक लाख फॉलोअर्स हुए थे, जबकि नवंबर 2011 में उनके फॉलोअर्स की संख्या चार लाख तक पहुंच गई थी.

बराक ओबामा के फॉलोवर्स सबसे ज्यादा

ट्विटर (Twitter) पर फॉलोवर्स के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) का 129.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं. हालांकि ओबामा अब राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. वहीं मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को ट्विटर पर 30.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इस तरह सक्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अब सबसे ऊपर हैं.

राहुल गांधी के हैं 19.4 मिलियन फॉलोवर्स

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ट्विटर पर 19.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं उनसे ज्यादा फॉलोवर्स केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के हैं. उनके ट्विटर पर 26.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर 22.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘मीरा’ बनकर ‘कृष्ण’ की सेवा करने के लिए IPS Bharti Arora ने मांगा VRS, 23 साल की सर्विस में कई बार बटोरी सुर्खियां
Next post China को सबक सिखाने के लिए Hasimara Airbase पर Rafale तैनात, पलक झपकते ही दुश्मन को कर देंगे ध्वस्त
error: Content is protected !!