June 10, 2021
अतिरिक्त कक्ष के निर्माण होने से बच्चों को पढ़ाई में होगी सुविधा : महापौर
बिलासपुर. शासकीय कन्या प्राथमिक शाला कीर्ति नगर सिरगिट्टी में 9 लाख 42 हजार की लागत से दो अतिरिक्त शाला भवन का निर्माण कार्य होने जा रहा है। जिसका बुधवार को महापौर रामशरण यादव एवं सभापति शेख नजीरुद्दीन ने भूमि पूजन किया । महापौर रामशरण यादव ने कहा कि स्कूल में अतरिक्त कक्ष के निर्माण होने से बच्चो को पढ़ाई करने में सुविधा होगी । स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या में भी वृद्धि होगी। इसके बाद महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 65 एवं वार्ड क्रमांक 51 में सफाई कार्य का निरीक्षण किया । व सभी जोनों के सेनेटरी इंस्पेक्टरों व सुपरवाइजरों को सख्त निर्देश दिया गया है कि मानसून आने के पूर्व सभी छोटे बड़े नाले व नालियों की सफाई पूर्ण कर ली जाए ताकि बरसात के पानी में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो सकें । इस दौरान एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, वार्ड पार्षद व एम.आई.सी सदस्य संध्या तिवारी, वार्ड पार्षद श्याम साहू, वार्ड पार्षद रवि साहू, पूर्व पार्षद रामकृष्ण राव, शाला विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव,भरत जुरयानी, जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, सहायक अभियंता अनूप कुमार सोनी,उप अभियंता रश्मि देवांगन, लेखपाल राकेश यादव, ज़ोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर, करुन यादव,दिपक पंकज, संजय श्रीवास, निगम कर्मचारी संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर, राहुल यादव, आदि मौजूद थे।