72 घण्टे के भीतर  पुलिस ने सुल्झाई अन्धे कत्ल की गुत्थी

बिलासपुर.  दिनांक 24.04.23 को सूचना मिली की ग्राम मानपुर में एक बुजुर्ग महिला की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दिया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू हमराह स्टाफ के मौका घटना स्थल रवाना हुये मौके पर जाकर देखने पर गांव की ही बुजुर्ग महिला  रूपा जगत पति स्वर्गीय मोहन जगत उम्र 65 साल साकिन मानपुर अपने घर के आंगन में लहुलुहान होकर मृत अवस्था में पड़ी थी। थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू एवं ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैषणव के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया।
पता तलाश दौरान संदेहीयों, परिजनों, रिश्तेदारों, ग्रामीणों से पूछताछ किया गया कोई पता नहीं चल पा रहा था आरोपी की पतासाजी हेतु थाना कोटा, फोरेन्सिक एक्सपर्ट टीम व ए.सी.सी.यु. बिलासपुर टीम के द्वारा घटना बाद से लगातार घटना स्थल व आसपास रात-दिन पता तलाश किया गया लगातार पतासाजी के दौरान पता चला कि हत्या का आरोपी भागबली यादव की गतिविधि घटना के बाद से संदिग्ध दिख रहा था तथा घटना के कुछ घण्टे बाद आरोपी भागबली यादव अपने पडोसी के घर पानी मांगकर पिया एवं घबराते हुये उससे यह भी पुछ बैठा की पुलिस डाॅक किसके किसके घर तरफ गया था उक्त सूचना के आधार पर भागबली यादव का पतासाजी किया गया पतासाजी दौरान भागबली यादव को गांव के जंगल से हिरासत में लेकर बारिकी से पुछताछ किया गया कडाई से पुछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना कबूल किया तथा बताया कि गांव में शादी हो रही थी उसी दौरान मृतका रूपाबाई जगत इससे शराब मंगाई थी आरोपी द्वारा मना करने पर मृतका द्वारा गुस्सा होकर इसे गाली गलौच कर दिया गया जिससे यह अपमानित महसूस किया तथा क्षुब्ध होकर उक्त महिला को मारने का अवसर देख रहा था घटना दिनाॅक को यह गांव में चैथिया कार्यक्रम के दौरान शराब का सेवन किया और नशे में उक्त महिला के घर का दीवाल फांदकर घर अंदर प्रवेश किया और उसी गाली गलौच की बात पर महिला को पहले ईंट फेंककर मारा जब वह जमीन पर गिर गयी तब पास में ही रखे पत्थर से लगातार महिला के गले में वार कर उसकी हत्या करना बताया विवेचना दौरान आरोपी भागबली के घर से घटना के समय पहने प्रयुक्त कपड़े को जिसे घर में छिपा कर रखा था बरामद किया गया एवं आरोपी से हत्या करने का पुरा डेमो कराया गया। आरोपी भाग बली यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 21 साल साकीन मानपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल पेश किया जावेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!