April 26, 2024

उपसंभाग कार्यालय तखतपुर का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण,बकाया वसूली अभियान तेज करने के निर्देश

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता जी. आनंद राव एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप द्वारा उपसंभाग कार्यालय तखतपुर का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होने 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को साफ-सफाई एवं आवश्यक सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपकेन्द्र में स्थापित उपकरणों की अर्थिंग सुनिश्चित करने, उचित क्षमता के फ्यूज एवं डीओ यूनिट लगाने तथा क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु लाईनों में तकनीकी खराबी आने पर तत्काल ही सुधार कार्य करने के निर्देश दिये।
तखतपुर उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के बकाया राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए मुख्य अभियंता श्री राव ने कम राजस्व वसूली पर असंतोष व्यक्त की तथा अधिकारियों को बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली अभियान और तेज करने के आदेश दिये। साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा नियत समयावधि में भुगतान नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा सुरक्षा उपकरणों जैसे डिस्चार्ज राॅड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्तानों एवं अन्य सामानों के उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।
मुख्य अभियंता श्री राव के निर्देश पर तखतपुर में तकनीकी कर्मचारियों के लिए दुर्घटना रहित कार्यशैली विषय पर आयोजित एक-दिवसीय कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री पी.के.कश्यप ने सुरक्षा मानकों का पालन करने, एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करने, सुरक्षा उपकरणों जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने, टेस्टर, डिस्चार्ज राॅड आदि का उपयोग करते हुए कार्य करने के साथ ही सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर से जांच करने एवं खराब होने पर उन्हे तत्काल बदलने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री पी.के.कोमेजवार, कार्यपालन अभियंता श्री अंशु वष्र्णेय एवं सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व अन्य विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मांगलिक कलश यात्रा के साथ ग्राम गुड़ी में गायत्री महायज्ञ शुरू
Next post हर तरह के इमोशन में इंसान को सुकून देता है संगीत : संगीतकार शाहजहां शेख सागर
error: Content is protected !!