January 15, 2023
RPF व तोरवा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 10 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार
बिलासपुर. महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर से प्राप्त दिशा निर्देश “ऑपरेशन नारकोश”के तहत अभियान के तहत रेलवे स्टेशन बिलासपुर एवं सर्कुलेटिंग एरिया में चलाये गए चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन बिलासपुर के बाहर एक महिला गुलाबी रंग का जैकेट, काई रंग का छिटदार स्कर्ट, गुलाबी रंग का सफेद छिटदार स्कार्प पहनी हुई, अपने पास रखे एक नीला लाल रंग का बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिकी हेतु ग्राहक का इंतजार कर रही है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी तोरवा उत्तम कुमार साहू, रेसुब पोस्ट बिलासपुर निरीक्षक भास्कर सोनी, निरीक्षक सीआईबी रेसुब कर्मपाल सिंह सिंह गुर्जर,एस के मिंज, सउनि एस एल बघेल एवम , सउनि ममता दुबे, सउनि विदेशी राम साहू, प्र0आर0 280 दिनेश सिंह, प्र0आर0 771 प्रमोद कसेर, प्र0आर0 616 अशोक कश्यप के साथ रवाना होकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्यवाही कर महिला आरोपिया प्रमीला मुली पति देवा मुली उम्र 32 साल पता गोकर्णापुर अमलगुड़ा जिला गंजाम ओड़िसा हाल मुकाम पिपली जिला पुरी ओड़ीसा के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 610 ग्राम कीमती करीबन 105000 रूपये नगदी रकम 1100/रू बैग किमती 700/रू जुमला किमती 1,06,800 /रु को मुताबिक जप्त कर जप्ती बनाया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना तोरवा अपराध क्रमांक 26/2023 धारा 20b NDPS Act दर्ज कर विवेचना में लिया गया।