March 1, 2022
आग लगने से जली महिला, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
बिलासपुर. दिनांक 27.02.2022 को समय 8 बजे डायल 112 में सूचना प्राप्त हुआl कि हिर्री थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम धौराभाठा के एक महिला के कपडे में आग लगने से जल गई है। प्राप्त सूचना पर बिना किसी देरी किए हिर्री डायल 112 की टीम घटनास्थल ग्राम धौराभाठा पहुंची जहा सुषमा दिवाकर पति गोविंदा दिवाकर उम्र 29 वर्ष खाना बनाने के दौरान कपडे में आग लगने से गंभीर रूप से जल गई थी। जिसे हिर्री डायल 112 की टीम द्वारा त्वरित सहायता पहुचातें हुए तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।