August 5, 2024
तिफरा की महिलाओं ने माँ के नाम एक पेड़ लगाकर सावन उत्सव मनाया
बिलासपुर. तिफरा की महिलाओं ने शिवशक्ति दुर्गा मंदिर में माँ के नाम एक पेड़ लगाकर सावन उत्सव मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने भजन कीर्तन कर प्रसाद का वितरण भी किया। तिफरा की सक्रिय समाजसेवी महिला पुष्पा वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि जब हम छोटे थे तो मां हमारी सेवा करती थीं वैसे ही हमें अपने बच्चों की तरह पेड़ों की सेवा करना चाहिए। पेड़ों की सुरक्षा कर हम आने वाली पीढ़ी के लिए सुखद भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इस सावन उत्सव कार्यक्रम में पुष्पा वैष्णव, हेमलता गोस्वामी, रामेश्वरी कौशिक, रामेश्वरी साहू, कालेश्वरी यादव, संध्या सिंह, अर्चना सिंह, गायत्री देवांगन, स्वीटी तिवारी, शकुन साहू, अंजू दुबे, शैल ध्रुव, शशि कश्यप, उपासना राजपूत, बिंदु, द्रोपती साहू, लक्ष्मीन , रामप्यारी यादव, श्याम साहू सहित तिफरा की महिलाएं उपस्थित थीं।