December 3, 2022
नारी शक्ति को मिला नारी शक्ति डॉ. उज्ज्वला का साथ, प्रशासन ने मान ली उनकी बात
बिलासपुर. प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर तरह तरह के आंदोलन व प्रदर्शन किए जाते रहे है। शराबबंदी को लेकर वर्तमान सरकार ने हाथ मे गंगाजल लेकर वादे भी किये थे, किन्तु आज पर्यन्त इस ओर किसी भी प्रकार का ठोस कदम नही उठाया जा सका है, बल्कि इस दौरान शराब की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई। लोगो को शराब की घर पहुँच सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। जिसके कारण आमजनों को इस शराब की वजह से हो रही परेशानियों व तकलीफों के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है ? शराब दुकान बंद कराने विगत 6 दिनों से महिलाओं के समूह के द्वारा व्यापक जन आंदोलन चलाया जा रहा था। जिसमे नारी-शक्ति को नारी शक्ति डॉ. उज्ज्वला कराडे पूर्व नगर अघ्यक्ष(आप) का साथ मिला, जिससे जनआंदोलन और व्यापक हो गया। आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला कराडे ने इस आंदोलन को अपनी टीम के साथ पूर्ण समर्थन दिया, उन्होंने इस बाबत कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा और लगातार जन आंदोलन में उन्होनें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसके परिणामस्वरूप जिला प्रशासन ने विवादित शराब दुकान को बंद करते हुए उसमें ताला जड़ दिया है।
क्यो करना पड़ा आंदोलन, आखिर क्या है मामला
बिलासपुर नगर निगम के सरकंडा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 63 और 65 अरविंद नगर बंधवा पारा में शराब दुकान संचालित है। जिस जगह पर शराब दुकान है वहां से 50 मीटर के दायरे में स्कूल है और वही पूरा रिहायशी इलाका भी है। शराब दुकान के कारण आसपास चखना दुकान लगे हुए हैं और दिन भर यहां शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिस वजह से यहां आए दिन मारपीट, चाकूबाजी, छेड़खानी और तमाम तरह के अपराध होते रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार शराब दुकान हटाने की मांग कलेक्टर से की है । दिन भर शराब बिक्री के बाद यहां रात में भी अवैध तरीके से शराब की बिक्री होते रहती है। जिसके कारण रात भर यहां असामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है। रात में शराब बेचे जाने का सीसीटीवी फुटेज भी कलेक्टर को दिया गया था लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आम आदमी पार्टी ने दिया अपना पूर्ण समर्थन
स्थानीय लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक दल भी इस आंदोलन का हिस्सा बन चुके हैं। जहाँ पर आम आदमी पार्टी ने इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। जिसके लिए पूर्व नगर अध्यक्ष(आप) उज्ज्वला कराडे ने अपनी टीम के साथ आंदोलन स्थल पर पहुँचकर अपनी सहभागिता दी है, साथ ही साथ इस गंभीर विषय पर कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से इसके निराकरण की मांग की है, मांग पूरा नही होने पर वृहद आंदोलन करने की भी चेतावनी उन्होंने जिला प्रशासन को दी है।
जनआन्दोलन को मिली बड़ी सफलता, बन्द किया गया विवादित शराब दुकान
लगातार 6 दिनों से चल रहे इस व्यापक आंदोलन को भारी सफलता मिली है। विवादित शराब दुकान को 21 दिनों में अन्यत्र स्थापित करने की बात कही गई है, चूंकि यह आंदोलन जनहित से जुड़ा मुद्दा था, जिस पर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त दुकान को बंद कर दिया है। जिससे आन्दोलनकारियो के भारी हर्ष दिखाई दिया। इस जीत पर आन्दोलनकारियो ने जमकर अपना उत्साह प्रदर्शन करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर इनके द्वारा भव्य विजय रैली निकाली गई जहाँ पर समूहों में लोग इस जीत का जश्न मनाया। इस दौरान डॉ. उज्ज्वला कराडे भी इस विजय रैली में शामिल रही और अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होने आंदोलन के इस शानदार सफलता पर सभी को अपनी शुभकामनाएं भी दी है।