अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला श्रमिकों का हुआ सम्मान

बिलासपुर. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 7 मार्च से 13 मार्च तक महात्मा गांधी नरेगा के तहत् महिला प्रतिनिधित्व आधारित कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने जिले की पांच उत्कृष्ट महिला श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान द्वारा पांचों महिला लाभार्थियों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की ओर से प्रतीकात्मक रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


वर्चुअल सम्मान कार्यक्रम में पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव  ने प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिला मनरेगा श्रमिकों से चर्चा कर उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्याें के बारे में पूछा। वर्चुअल सम्मान समारोह के उपरांत एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने सभी पांच श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्कृष्ट कार्याें के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनरास की श्रीमती कलाबाई को भूमि समतलीकरण कार्य के लिए इसी गांव की श्रीमती विमला बाई को डबरी निर्माण कार्य के लिए, ग्राम बारीडीह की श्रीमती बराताबाई को डबरी निर्माण कार्य, विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम घुटकू की श्रीमती त्रिवेणी साहू को पशु शेड निर्माण के लिए, ग्राम घूटकू की ही श्रीमती बिसाहीन मार्काे को पशु शेड निर्माण के लिए सम्मानित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!