March 11, 2022
हाईटेक द्वारा विमेंस डे विथ होली समारोह मनाया गया
बिलासपुर. हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग जूना बिलासपुर द्वारा गुरुवार को विमेंस डे और होली मिलन समारोह बड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरु आत में ईष्ट देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। श्री मति भाव्या मोटवानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य , संगीत, कविताएं और कॉमेडी का प्रदर्शन किया गया ।कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले नृत्य की प्रस्तुति कुमारी प्रिया गंगवानी ने दी।अध्यक्षा श्री मति विमला हिरवानी ने विमेंस डे के प्रति अपनी विचारधारा व्यक्त की और भविष्य में महिलाओं के लिए साप्ताहिक योगा डे संचालित करने की चर्चा की। सचिव श्रीमती आशा जसवानी ने विमेंस डे के साथ होली त्यौहार पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में गुलाल और फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में श्रीमती शारदा हिरयानी, श्रीमती मोनिका सिदारा , श्रीमती रती लालवानी, श्रीमती अर्चना पाहुजा, श्रीमती सीमा चौधरी, श्रीमती सिमरन थाड़वानी, श्रीमती हर्षा नारवानी, श्रीमती पूजा बेहरानी,श्रीकुमारी चंदा ठाकुर, श्रीमती राजकुमारी गंगवानी, श्रीमती सुनीता हिरवानी, श्रीमती मनीषा सबनानी के साथ अन्य नए सदस्य भी उपस्थित रहेl