May 12, 2024

घोटालेबाज प्रीतपाल बेलचंदन की तरह रमन, बृजमोहन, रामविचार, अमर भी जाएंगे जेल

प्रीतपाल बेलचंदन ने जिला केंद्रीय बैंक में घोटाला किया, रमन सिंह, बृजमोहन, रामविचार ने इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक मैनेजर से करोड़ों रिश्वत ली

रायपुर.  भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि रमन सरकार के भ्रष्टाचार के सहयोगी सभी जेल जाएंगे अभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में घोटाला करने वाले भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन की गिरफ्तारी हुई है, ठीक उसी तरह आगे इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक मैनेजर से करोड़ों रुपए रिश्वत लेने वाले डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल को भी सलाखों के पीछे जाना होगा। 15 साल के रमन सरकार में भाजपा का मूल काम कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार करना था। हर विभाग में हर योजनाओं में भ्रष्टाचार किया गया था।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि रमन सरकार में एक लाख करोड़ का घोटाला हुआ था 36000 करोड़  का नान घोटाला, 4400  करोड़  का शराब घोटाला 1677 करोड़ का गौशाला घोटाला, चरण पादुका खरीदी घोटाला, मोबाइल खरीदी घोटाला, साईकिल वितरण में घोटाला, स्कूलों में ड्रेस वितरण में घोटाला ऐसी कोई योजना नहीं थी जिसमें रमन सरकार  एवं भाजपा नेताओं ने कमीशन खोरी भ्रष्टाचार नहीं की हुई हो। प्रदेश के खजाने को लाखों करोड़ का चोट रमन सरकार ने पहुंचाया है अब घोटालों की जांच हो रही है घोटाले बाद जेल जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लोरमी में आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलावा यात्रा, जसबीर हुए शामिल
Next post जब शाह आते है उसी समय ईडी आईटी की कार्यवाही ये रिश्ता क्या कहलाता है? – कांग्रेस
error: Content is protected !!