ओमिक्रॉन के बढ़ते केस से दिल्ली में येलो अलर्ट, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कोविड ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत येलो अलर्ट घोषित कर दिया। राजधानी में अगले आदेश तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और जिम बंद रहेंगे। वहीं दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू हो गया है। मेट्रो और बसें भी 50 प्रतिशत क्षमता से चलेंगी। एक बस ड्राइवर ने कहा कि भीड़ इतनी है कि गिनती में सवारियों को बिठाना मुश्किल है। गाड़ी में आगे ड्राइवर होता है। जिससे संक्रमण का खतरा अधिक है। वहीं मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने बताया कि मेट्रो के अंदर लाइन लगी हुई थी। थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है।
दिल्ली में मिले 496 केस
वहीं मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 496 केस मिले। यह सोमवार को मिले 331 से 50 प्रतिशत अधिक है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लेवल-1 अलर्ट के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। अत्यावश्यक ऑफिसों को छोड़ अन्य दफ्तर 50 प्रतिशत उपस्थिति से संचालित होंगे। शादी और अंत्येष्टि में 20 लोग शामिल हो सकेंगे। गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें और मॉल ऑड-ईवन फॉर्मूले से सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे। रेस्तरां सुबह 08 से रात्रि 10 बजे तक और बार दोपहर 12 से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे।
बुधवार को बुलाई बैठक
राजधानी में आज (बुधवार) दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ही बैठक बुलाई गई है। जिसमें कोविड-19 के साथ ओमिक्रॉन के बढ़ते केस से पर चर्चा होगी। ये मीटिंग उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होगी। जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे।
देश को दो और वैक्सीन मिलीं
देश को दो और वैक्सीन मिल गई है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने सीरम इंस्टीट्यूट को कोवोवैक्स और बायोलॉजिकल ई कंपनी की कोर्बेवैक्स को शर्तों के साथ आपात इस्तेमाल की अनुमति दी है। साथ ही कोरोना की एंटी वायरल दवा मोलनुपिराविर के इमरजेंसी उपयोग की भी अनुमति दी गई है।