Yoga exercise : दोगुनी तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल, रुक जाएगा हेयर फॉल; रोज करें ये इन 8 योगासन
क्या आप बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाना चाहते हैं। अगर हां तो इसमें कुछ योगासन आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन योगासनों के बारे में जो बाल बढ़ाने और झड़ने से बचाने में कारगर हो सकते हैं।
आज के समय में खुद को फिट और आकर्षक बनाए रखने का चलन सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि लोग अपनी बढ़ती उम्र से लेकर अपने झड़ते बालों के निवारण हेतु कोई ना कोई उपाय खोजते रहते हैं। हो सकता है कि आप भी ऐसा करते हों। ऐसे में लोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग का सहारा ले रहे हैं।
जिससे उन्हें लाभ भी होते हैं। लेकिन जब बात स्किन और बालों की आती है तो सभी सोच में पड़ जाते हैं। अगर आपके साथ ऐसा है तो बता दें योग केवल शरीर ही नहीं बल्कि स्किन और बालों की समस्याओं को भी निपटा सकता है।
ऐसे कई योगासन है जो आपके बालों की ग्रोथ को बेहतर करने का कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा योग के जरिए आप झड़ते बालों की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इन योगासनों के बारे में।
- इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपने दोनों हाथों की उंगलियों को मिलाएं और इन्हें सिर के पीछे ले जाएं।
- अब नीचे झुके और अपने सिर को जमीन पर रखें।
- अब धीरे- धीरे बैलेंस बनाते हुए अपने पैरों को ऊपर की ओर लेकर जाएं।
- ध्यान रहे इस दौरान आपको पूरी तरह उल्टा यानी सिर के बल खड़ा होना होगा।
- अब कुछ समय होल्ड करने के बाद रेस्ट करें।
- ध्यान रहे आसन करते समय संतुलन बनाए रखना जरूरी है।
- शुरुआती समय में आप इस आसन को दीवार के सहारे भी कर सकते हैं।
- इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं।
- इसके बाद अपने घुटनों को अंदर की तरफ मोड़े ठीक वैसे ही जैसे आप क्रॉस लेग करके बैठते हैं।
- अब अपनी कमर को गर्दन तक उठाएं। ध्यान रहे कि इस दौरान आपके पैर और सिर जमीन पर ही लगा रहेगा। इस आसन की पोजीशन में कुछ देर रहने के बाद रेस्ट की पोजीशन में आ जाएं।
- इस आसन को करने के लिए सबसे पहले दोनों पैरों को मिलाकर खड़े हो जाएं।
- अब अपने हाथों को जितना हो सके उतना ऊपर की तरफ उठाएं।
- इसके बाद सांस ले और छोड़ते हुए नीचे की तरफ आए हो सके तो जमीन को टच करें।
- इसके बाद अगर आपको अधिक कष्ट ना हो रहा हो तो और नजदीक आए और अपने घुटनों को गले लगा लें।
- इस पोजीशन में कुछ देर तक रहें इसके बाद रेस्ट करें।
ध्यान रहे अधिक जबरदस्ती खुद से बिल्कुल ना करें। जब आप आसन को करते रहेंगे तो प्रैक्टिस हो जाएगी और आप इसमें महारत हासिल कर लेंगे।
- इस आसन को करने के लिए सबसे पहले घुटनों को मोड़कर बैठ जाएं।
- अब अपने हाथों को जांघों पर आराम से रखें।
- आसन की मुद्रा में कमर और गर्दन को बिल्कुल सीधा रहनी चाहिए।
- इस मुद्रा में कम से कम 30 सेकंड तक बैठे रहें।
- मुद्रा में बैठे हुए गहरी और लंबी सांस लेते रहें।
- इस आसन को करने से पहले सबसे पहले किसी जगह पर वज्रासन या घुटनों के बल बैठ जाएं।
- अब अपने हाथों को ऊपर ले जाएं और गहरी सांस लें।
- अब सांस छोड़ते हुए अपनी जगह पर बैठे हुए ही आगे झुकें और अपने सिर को जमीन के समीप लेकर जाएं। इस दौरान आपका पेट आपकी जांघों पर रहेगा।
- इस आसन से आपके स्कैल्प को लाभ होगा और आपके बालों की ग्रोथ पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।
- इस आसन को करने के लिए सबसे पहले किसी दीवार के सहारे पीठ लगाकर लेट जाएं।
- अब अपने पैरों को आसमान की ओर ऊपर उठाएं।
- इसके बाद अपने कूल्हों और कमर को भी ऊपर उठाएं।
- ध्यान रहे कि आपका सारा भार कंधों के ऊपर ही रहेगा।
- इस आसन के लिए आप सबसे पहले आपको सीधा खड़ा होना है और इसके बाद झुकते हुए अपने हाथों से जमीन को टच करना है।
- इसके बाद हाथों को आगे की ओर स्ट्रेच करते हुए अपने सिर को जितना हो सके जमीन के उतना पास रहना है।
- इस योगासन में आपकी पोजीशन 30 से 45 सेकंड तक होल्ड करना होगा।
- यह आपको हेयर लॉस से बचायेगा और आपके स्कैल्प तक ब्लड फ्लो बेहतर ।
योग की विधि
- इस आसन को करने के लिए सबसे पहले ध्यान मुद्रा में बैठ जाएं।
- इस दौरान आपकी कमर और गर्दन दोनो ही सीधे होंगे और आपके हाथ आपके घुटनों पर होंगे।
- इसके बाद आप धीरे-धीरे गहरी सांस ले और अपने पेट की मांसपेशियों को सिकोड़ते हुए सांस छोड़ें।
- इस आसन को एक या दो मिनट तक तक करते रहें।