योग जीवन जीने की कला है योग का विकास भारत की भूमि से हुआ है : कुलपति
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में आज सुबह 8 बजे से योग प्रदर्शन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एनजी वर्कमैन , नाड़ी एवम योग विशेषज्ञ , (यूएसए) अमेरिका रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने किया कार्यक्रम का संचालन सत्यम तिवारी व्याख्याता योग विज्ञान विभाग ने किया l योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष गौरव साहू ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत किया एवम् कहा कि बिलासपुर को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का हब बनाने का प्रयास कर रहें है। जिसका लाभ बिलासपुरवासियो को निरोग रहने में मिल सके । शाल श्रीफल एवम स्मृति चिन्ह के द्वारा मुख्य अतिथि एन. जी. वर्कमेन (यूएसए) का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा किया गया, इसके पश्चात एनजी वर्क मैन (यूएसए) के द्वारा विभिन्न योगासनों एवम सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास करवाया गया । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा किये गये इस कार्यक्रम और सम्मान की मैं आभारी हूँ , अमेरिका में भी योग के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है , भारत देश योग में अग्रणी है मैं अमेरिका में योग का प्रचार प्रसार कर रहीं हूँ ।विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा योग जीवन जीने की कला है योग का विकास भारत की भूमि से हुआ है और यह वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दृष्टि से मन बुद्धि एवं चित्र को एकाग्र करने का विज्ञान है । डॉ एच एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग ने कार्यक्रम हेतु योग विज्ञान विभाग के समस्त टीम को बधाई दी l कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद यापन सुश्री मोनिका पाठक योग अनुदेशक ने किया l कार्यक्रम में संत विनोबा भावे प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र मंगला से हरि भाई मेहर गीता तिवारी , फ़ूड प्रोसेसिंग विभाग के विभागाध्यक्ष यशवंत पटेल तथा योग विज्ञान विभाग एवम् नेचुरोपैथी के समस्त छात्र छात्रा रितु , नारायण, दुर्गेश राहुल नीतीश प्रिया श्वेता रोज अंजलि वर्षा तिवारी आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।