November 24, 2024

इन सिंपल फीचर के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, जान लिजिए लाइफ हो जाएगी आसान


नई दिल्ली. WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स को नए फीचर प्रदान करता रहता है. जिससे यूजर्स को WhatsApp चलाने में औप भी मजा आ जाता है. लेकिन WhatsApp के कुछ ऐसे फीचर भी हैं जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते. ऐसे ही कुछ फीचर के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. WhatsApp की 3 सिंपल ट्रिक्स से आपकी लाइफ काफी आसान हो जाएगी.

WhatsApp मैसेज पॉप-अप
ये बड़े कमाल का फीचर है. इसमें व्हाट्सऐप का पॉप-अप नोटिफिकेशन आपको मिलता है. आप चाहें तो अपने फोन में व्हाट्सऐप मैसेज का पॉप-अप सेट कर सकते हैं. इसका फायदा ये है कि जैसे ही आपके फोन में कोई मैसेज आएगा, आपके फोन की स्क्रीन पर वो मैसेज दिख जाएगा. इसके लिए आपको बार-बार व्हाट्सऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी आप स्क्रीन पर ही पॉप-अप मैसेज पढ़ सकते हैं.

WhatsApp पर बोलकर मैसेज लिखना
काफी लोगों को इस फीचर के बारे में पता नहीं होता. इस फीचर में आप बिना टाइप किए ही किसी को व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मैसेज टाइप करते वक्त माइक के दो ऑप्शन दिखेंगे. आपको कीबोर्ड वाले आईकन को दबाकर अपना मैसेज बोलना है. आप जो बोलेंगे वो टाइप हो जाएगा. इस तरह जब आप किसी काम में बिजी होते हैं तो आप मैसेज टाइप कर सकते हैं.

WhatsApp शॉर्टकट
अगर आप किसी के साथ ज्यादा चैट करते हैं तो आप उससे चैट करने के लिए शॉर्टकट बना सकते हैं. इससे आप बिना व्हाट्सऐप खोले ही उस शख्स को मैसेज भेज सकते हैं. आपने जिसे शॉर्टकट चैट के लिए चुना है उसकी फोटो के साथ आपके मोबाइल पर एक आइकन बनकर जाएगा. जिसके बाद आप उस व्यक्ति से चैट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Amitabh Bachchan के बंगले की तोड़ी जाएगी दीवार, BMC ने भिजवाया था नोटिस
Next post इस भारतीय बल्लेबाज के मुरीद हुए Shahid Afridi, बताया अपना फेवरेट
error: Content is protected !!