May 17, 2022
युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. बिल्हा पुलिस के द्वारा दुषप्रेरित (आत्महत्या) करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तारIदोनो का विगत 10 साल से था प्रेम संबंध आरोपी, मृतिका से कर दिया शादी से इंकार जिससे मृतिका खा ली थी जहर आरोपी घटना दिनांक से था फरार थाना बिल्हा के मर्ग क्रमांक 37/2021 धारा 174 जाफौ के मृतिका रजनी उर्फ रागनी प्रधान पिता स्व कैलाश प्रधान उम्र 30 साल निवासी सरकंडा जिला बिलासपुर छ0ग0 के द्वारा दिनांक 17.10.2021 को मृतिका द्वारा बिल्हा में जहर सेवन करने से दिनांक 17.10.2021 से 18.10.2021 तक यूनिटी अस्पताल मिशन रोड बिलासपुर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी Iजिस पर थाना बिल्हा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया थाl मर्ग जांच के दौरान जांच पर से मृतिका की मौत आरोपी जगन्नाथ ध्रुव के द्वारा शादी से इंकार कर आत्महत्या के लिये दुषप्रेरित करने से कीटनाशक (पायरेथ्रायड साइपरमेथ्रिन) लिक्वीड को अधिक मात्रा में सेवन करने से मृत्यु होना पाये जाने से आरोपी जगन्नाथ ध्रुव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 306 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गयाlआरोपी की पतासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा गरिमा द्ववेदी(अति0पु0अ0) के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी पता साजी किया जा रहा था आरोपी घटना दिनांक से फरार था lसूचना मिला कि आरोपी ग्राम झलमला थाना मुलमुला में घुम रहा है थाना मुलमुला एवं हमराह स्टाफ के द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार किया lआरोपी के विरूद्ध अपराध सबुंत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।