January 15, 2023
नाबालिग से बलात्कार करने वाला युवक पकड़ाया
बिलासपुर. थाना हिर्री पुलिस द्वारा गुम बालिका को बरामद करने में मिली सफलता।आरोपी के निवास ग्राम जांजी थाना सीपत से किया गया बरामद आरोपी गिरफ्तार नाबालिक से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है कि सूचना पर गुम इंसान क्र . 01/2023 एवं अप. क्र.02/2023 धारा – 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रार्थिया के रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी हिर्री सुनील कुमार कुर्रे के दिशा निर्देश पर टीम बनाकर गुम बालिका की लगातार पता साजी किया जा रहा था। इसी तारतम्य में सूचना मिलने पर ग्राम जांजी थाना सीपत जिला बिलासपुर से आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी द्वारा नाबालिक को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर बलात्कार करने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देकर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। नाम आरोपी जागेश्वर प्रसाद सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी उम्र 19 साल 06 माह साकिन जांजी थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.)